कोडरमा, जनवरी 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त कोडरमा के निर्देशानुसार शुक्रवार को लोकई एवं जयनगर रोड की विभिन्न दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री करते हुए कई प्रतिष्ठान पकड़े गए। कुल 12 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिनमें कोटपा अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में 05 प्रतिष्ठानों से कुल 5,000 का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान संबंधित दुकानदारों को अवगत कराया गया कि शिक्षण संस्थानों, स्वास्थ्य संस्थानों, न्यायालय परिसरों एवं सार्वजनिक कार्यालयों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों की बिक्री एवं सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है। थाना प्रभारी द्वारा सभी प्रतिष्ठान संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए भविष्य में कोटपा अधिनियम के सभी प्रावधानों का सख्ती से पालन सुनिश्...