मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- फुगाना थाना क्षेत्र के गांव लोई में देर रात एक बंद मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गांव लोई निवासी रिजवान पुत्र रहीस के बंद पड़े कच्चे मकान में आग लग गई। आग की ऊंची लपटे उठती देख पड़ोसियों ने आग पर पानी डालने के साथ ही पुलिस व फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी। फायर स्टेशन से कर्मचारी गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। आग की चपेट में आने से घर में रखे कपड़े, बिस्तर, बर्तन, फर्नीचर व महत्वपूर्ण दस्तावेज पूरी तरह जल गए। रिजवान अपने परिवार के साथ हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है। उसका यह मकान गांव में बंद पड़ा था। रिजवान को कॉल कर उसे घर में आग लगने की सूचना दी गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...