चक्रधरपुर, नवम्बर 19 -- चक्रधरपुर।रेलवे ने हावड़ा जगदलपुर हावड़ा सबंलेश्वरी एक्सप्रेस का ठहराव लोईिसंगा में शुरु हो गया है। यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 18005 अप हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 18 नवंबर से लोईिसंगा (10.41 पं और 10.43 छू.) में शुरु हो गया है वहीं ट्रेन नंबर 18006 डाउन जगदलपुर हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस 19 नवंबर यानि आज से लोईिसंगा में(16.00 प. 16.02 छू.) शुरु हो गया है। लोईिसंगा में संबलेश्वरी एक्सप्रेस के ठहराव होने से लोगों को काफी सहुलियत हो गई है। बतातें चलें कि सबंलेवर एक्सप्रेस का लोईिसंगा रेलवे स्टेशन में ठहराव देने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। आखिर रेलवे ने स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन का लोईिसंगा में ठहराव को मंजूरी द...