नैनीताल, सितम्बर 19 -- नैनीताल, संवाददाता। भू-धंसाव से प्रभावित शहर की लोअर माल रोड के स्थायी ट्रीटमेंट का काम 22 सितंबर से शुरू होगा। इस संबंध में लोनिवि ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीते 14 सितंबर की देर रात लोअर मालरोड के धंसने के बाद बड़ी दरार उभर आई थी। ऐहतियातन लोनिवि ने बैरिकेड लगाकर लोअर मालरोड पर यातायात पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद सोमवार से इस सड़क का पूरा यातायात अपर मालरोड पर डायवर्ट कर दिया गया था। लोनिवि के सहायक अभियंता तुलाराम टम्टा ने बताया कि मालरोड में सूचना विभाग के कार्यालय के समीप से अस्थायी रैंप बनाकर लोअर मालरोड का यातायात अपर मालरोड में डायवर्ट किया जाएगा। लोअर माल रोड का 190 मीटर हिस्सा आवाजाही के लिए प्रतिबंधित किया गया है। शुक्रवार से ठेकेदार ने लोअर मालरोड के स्थायी ट्रीटमेंट के लिए मशीनें भेज...