हल्द्वानी, दिसम्बर 23 -- नैनीताल l नैनीताल अपर मालरोड में लगातार बढ़ रहे यातायात भार के चलते लोनिवि प्रांतीय खंड ने मल्लीताल सीतापुर के समीप दूसरे अस्थाई रैंप निर्माण कार्य शुरू कर दिया है l थर्टी फस्ट से पहले ये काम पूर्ण किया जाएगा l लोनिवि के सहायक अभियंता तुला राम टम्टा ने बताया कि लोअर मालरोड में चल रहे स्थाई ट्रीटमेंट के कार्य के चलते लोअर मालरोड का संपूर्ण यातायात अपर मालरोड में डाइवर्ट कर दिया गया है l जिसके लिए पूर्व में सूचना विभाग कार्यालय के समीप एक अस्थाई रैंप का निर्माण किया गया है l जिससे सूचना विभाग के कार्यालय तक लोअर मालरोड का इस्तेमाल किया जा रहा हैl इसके साथ ही थर्टी फस्ट और नए साल में नैनीताल में पर्यटकों के आगमन से वाहनों का भार बढ़ेगा l जिसके लिए मल्लीताल में सीतापुर के समीप एक और अस्थाई रैंप का निर्माण किया जा रहा ...