कौशाम्बी, जून 18 -- लोंहदा गांव में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की आवाजाही पूरी तरह से बैन कर दी गई है। एसपी ने इस बाबत सैनी इंस्पेक्टर के साथ गांव में तैनात पुलिस बल को भी जरूरी दिशा-निर्देश दे दिया है। कहा है कि कोई जबर्दस्ती किसी भी पक्ष से मिलने जाता है तो उसके खिलाफ त्वरित तौर पर कार्रवाई की जाए। लोंहदा गांव का माहौल राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों की आवाजाही के कारण सामान्य नहीं हो पा रहा था। रोज कोई न कोई किसी न किसी पक्ष से मुलाकात करने पहुंच जाता था। भीड़ अधिक जुटने से धारा-144 का उल्लंघन हो रहा था। इसी के साथ ग्रामीणों को भी तमाम तरह की परेशानी होने लगी थीं। कानून का पालन कराने और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एसपी राजेश कुमार ने गांव में राजनीतिक व सामाजिक संगठनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबं...