कौशाम्बी, जुलाई 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद लोंहदा गांव के पीड़ितों से मिलने जा रहे जस्टिस पार्टी के संरक्षक व पूर्व आईपीएस डॉ. बीपी अशोक को पुलिस ने रोक लिया। गांव न पहुंच पाने पर संरक्षक ने कहा कि सरकार पूरी तरह से तानाशाह रवैया अपना चुकी है। पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। वह सच को छिपाने का प्रयास कर रही है। सोमवार को जस्टिस पार्टी के संरक्षक डॉ. बीपी अशोक पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। लोंहदा गांव में किसी भी जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल अथवा संगठन के प्रतिनिधियों के जाने की अनुमति पर डीएम ने रोक लगा रखी है। संरक्षक के जाने की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पूर्व आईपीएस को गांव के बाहर ही रोक लिया गया। वह गांव जाने की बात कहते रहे, लेकिन पुलिस ने जाने नहीं दिया। पूर्व आईपीएस ने यह भी आरोप लगाया कि दुष्कर्म पीड़िता को पुलिस ने नजरब...