चक्रधरपुर, दिसम्बर 8 -- बीडीओ सोमनाथ उरांव ने सोमवार को प्रखंड के निलायगोठ व रेगांलबेड़ा गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ने बंजर जमीन पर किसानों द्वारा मेहनत कर उगाये जा रहे सब्जी की खेती का निरीक्षण कर किसानों के प्रयासों की प्रशंसा की। मौके पर बीडीओ ने खेतों में जाकर खुद खेती में किसानों के मदद करते दिखे। किसानों ने बताया कि दो-तीन साल पहले यह जमीन बंजर थी। यहां पर खेती करना असंभव लग रहा था। लेकिन, प्रदान संस्था के तकनीकी व खेती के तरीके को लेकर की गई सहयोग से अब बंजर जमीन सब्जी खेती से हरा-भरा दिख रहा है। किसान इस जमीन में ठंड के मौसम में मटर, सेम (बीन्स), बैंगन एवं मचान आधारित सब्ज़ी खेती की जा रही है। प्रदान संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था के सहयोग से इस क्षेत्र में टीसीबी, ट्रेंच, लूज़ बोल्डर स्ट्रक्चर एवं तालाबों का निर्मा...