संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के अलीगढ़ के देहलीगेट थाना क्षेत्र के नगला महताब के रहने वाले एक विधि छात्र ने शुक्रवार को अपने घर से फेसबुक पर लाइव आकर जहर खा लिया। इसके लिए उसने एक भाजपा नेता और उनके भाई समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। लाइव में उसने कहा कि तीनों ने उसके खिलाफ एक फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया है। इसके अलावा लंबे समय से संजू व उसके भाई उसे प्रताड़ित कर रहे थे। साथ ही वकालत करने से रोकते थे। युवक को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले ही छात्र के खिलाफ थाने में मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नगला महताब निवासी अनुसूचित जाति के अरुण कुमार बीए-एलएलबी के छात्र हैं। पांच भाई-बहनों में सबसे बड़े अरुण दीवानी न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के पास वकालत...