नई दिल्ली, मई 31 -- ऑपरेशन सिंदूर पर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुणे की एक लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पनोली को शुक्रवार रात कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पनोली द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किया गया वीडियो एक विशेष धर्म को निशाना बनाते हुए अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। हालांकि वीडियो बाद में हटा लिया गया, लेकिन तब तक वह वायरल हो चुका था और व्यापक आक्रोश का कारण बना। इस वीडियो के खिलाफ कोलकाता के एक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर FIR दायर की गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "यह मामला एक महिला द्वारा साझा किए गए इंस्टाग्राम वीडियो से जुड़ा है, जिसमें एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली बातें कही गई थीं।" पुलिस का कहना है कि पनोली औ...