रांची, जुलाई 31 -- रांची, वरीय संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची में नए सत्र की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। ओरिएंटेशन कार्यक्रम प्लेनरी हॉल में आयोजित है। झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं कुलाधिपति तरलोक सिंह चौहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद, मुख्य सचिव अलका तिवारी, महाधिवक्ता राजीव रंजन और सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। एनयूएसआरएल के कुलपति डॉ अशोक आर पाटिल ने बताया कि नवप्रवेशित छात्रों के लिए विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में छात्रों को एनयूएसआरएल के मूल्यों, अवसरों और शैक्षणिक अनुशासन से परिचित कराया जाएगा। इस सत्र में बीए-एलएलबी (ऑनर्स) में 134, बीबीए-एलएलबी (ऑनर्स) में 67 और एलएलएम में 67 विद...