लखनऊ, मई 12 -- लखनऊ, काया्रलय संवाददाता ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज की सीआईएससीई परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रों को सम्मानित किया गया। फरीदा अब्राहम मेमोरियल ऑडिटोरियम में हुए सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अताउर्रहमान मसूदी ने छात्रों को सम्मानित किया। कॉलेज का परिणाम सौ फीसदी रहा। समारोह में 99.75 फीसदी अंक अर्जित करने की 12 वीं की छात्रा वाणी अग्रवाल समेत आईएससी (12 वीं) बैच की 43 एवं आईसीएसई (10 वीं) की 65 छात्राओं को 95 फीसदी अंक मिलने पर सम्मानित किया गया। प्रत्येक बैच में 100 से अधिक छात्राओं को 90 फीसदी अंक मिले। इंस्टीट्यूशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की एसोसिएट डायरेक्टर प्रेरणा जायसवाल और एलएमजीएए की संयुक्त आयुक्त रूही सक्सेना ने कक्षा 10 के छात्रों की उपलब्धियों की सराहन...