लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखीमपुर के लॉ छात्र की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में उसके पिता ने दो दोस्तों पर कोर्ट के आदेश से खुदकुशी के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है। जानकीपुरम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। लखीमपुर के हाथीपुर मोहल्ला निवासी सत्य प्रकाश शुक्ला ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में उनका बेटा प्रियांशु शुक्ला जानकीपुरम के तिवारीपुर में रहकर लॉ की पढ़ाई करता था। बेटे की दोस्ती पड़ोस में रह रहे लखीमपुर के हाथीपुर के ही दुकानदार कार्तिकेय रस्तोगी और शिवांगी गुप्ता से थी। कार्तिकेय व शिवांगी ने उनके बेटे से व्यापार के नाम पर 2.50 लाख रुपये की आर्थिक मदद मांगी थी। दोस्ती के चलते बेटे ने रकम दे दी थी। आरोप है कि जब तय समय बीतने पर बेटे ने दोनों से रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने लौटाने स...