लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता। लॉ छात्रा ने पूर्व परिचित पर अश्लील फोटो वायरल कर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि तीन माह पहले आरोपी युवक से विवाद हो गया था। इसके बाद से वह लगातार उसे परेशान कर रहा है। पीड़िता के मुताबिक वह निजी कॉलेज से एलएलबी की छात्रा है। बलिया के बैरिया रेवती निवासी सुभाष चन्द्र तिवारी से उसकी जान पहचान थी। तीन माह पहले उससे झगड़ा हो गया था। इसके बाद से वह उसकी फोटो एडिट कर अश्लील बना सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। वह और उसके परिचित फोटो पर अश्लील टिप्पणी भी कर रहे हैं। जिससे उसकी छवि खराब हो रही है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...