धनबाद, सितम्बर 13 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। भाकपा माले की एक टीम शुक्रवार को वेस्ट मोदीडीह कॉलोनी पहुंची और धनबाद लॉ कॉलेज में बीते दिनों हुई हिंसक घटना की जानकारी लेने के लिए पीड़ित छात्र रितेश मिश्रा व उनके परिजनों से मुलाकात की। टीम में पोलित ब्यूरो सदस्य व पूर्व विधायक आनंद महतो, जिला सहसचिव कार्तिक प्रसाद, गोपाल महतो, गुरुचरण महली, आइसा के राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ तथा जिला प्रभारी जयजीत मुखर्जी शामिल थे। टीम के सदस्यों ने कहा कि लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं पर हुई यह घटना अत्यंत निंदनीय है। पीड़ित छात्रों को न्याय मिलना चाहिए। प्रशासन किसी दबाव में आए बिना निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। मौके पर सुनील कुमार महतो, भोला सिंह, दिलीप कुमार महतो, टेकलाल महतो, चैतु साव, उदित नोनिया, लव कुमार रवानी, निरंजन महतो, दीनदयाल रव...