रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। छोटा नागपुर लॉ कॉलेज में संविधान दिवस पर बुधवार को कॉलेज के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार चतुर्वेदी और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। साथ ही, प्राचार्य ने संविधान सभा के 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन के अथक परिश्रम और इसके बाद लिखित संविधान के मूल उद्देश्यों तथा उनकी प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों द्वारा किए जा सकने वाले प्रयासों पर भी बात की। इसके अलावा, भारतीय संविधान की प्रकृति को दर्शाने वाली उद्देशिका में वर्णित पदों (प्रभुत्वसंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक और गणराज्य) के अर्थ व उनके महत्व को भी समझाया। मौके पर रिम्स के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्राचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों सहित कई विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्त...