मुजफ्फरपुर, अगस्त 28 -- मुजफ्फरपुर। एसकेजे लॉ कालेज में गुरुवार को पिछले एक सप्ताह से महाविद्यालय के शिक्षकों के बीच चल रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों को कॉलेज अध्यक्ष एसके मिश्रा और महिला वर्ग की विजेता को सचिव डॉ. उज्ज्वला मिश्रा ने मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया। विजेताओं में प्रो. धनंजय पांडेय, प्रो. आशुतोष कुमार (क्विज), प्रो. बाबुल कुमार (शतरंज एवं बैडमिंटन), प्रो. विश्वजीत कुमार (टेबुल टेनिस), प्रो. मधु कुमारी (टेबुल टेनिस), प्रो. दीक्षा (बैडमिंटन) के साथ प्रो. हैदर फरूखी, प्रो. शिवम आदि शामिल हैं। उपविजेताओं में प्रो. प्रभास रंजन, प्रो. सौम्या साक्षी, प्रो. एसएस मिश्रा, डॉ. रविरंजन राय, प्रो. चारु प्रियदर्शी आदि को कॉलेज निदेशक...