शामली, जुलाई 26 -- क्षेत्र के ला कालेज में तैनात प्रार्चाय की मां शाकुम्भरी देवी विश्व विद्यालय सहारनपुर को प्राप्त गम्भीर शिकायत प्रार्चाय एवं नियुक्ति पत्र पर आपत्ति मिलने पर कालेज द्वारा प्राचार्य को तत्काल निलंबन एवं स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया है। क्षेत्र के गुरुदेव कालेज आफ ला में प्राचार्य जितेन्द्र की चयन नियुक्ति पर मां शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर से मिली शिकायत पर कालेज द्वारा संज्ञान लेते हुए प्राचार्य जितेन्द्र को चार बिंदुओं पर निलंबन एवं स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमें कालेज द्वारा नोटिस का जवाब 31 जौलाई तक देने की मांग की गयी है। य़दि आप 31 जौलाई तक अपना स्पष्टीकरण नहीं देते हैं,तो मान लिया जायेगा आपके पास कहने को कुछ नहीं है, तदानुसार अगली अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। कॉलेज प्रबंधक ने बताया की कॉलेज में तैनात प...