हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के बीए एलएलबी अष्टम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने मिस्सरपुर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया। इसमें ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी। इस दौरान खुशबू, सलीम, नेहा, शगुन, उमरा, सपना, अनामिका, अनम, प्रीति, खुशी राणा, नेहा उपाध्याय, टीना, निशा, विशाखा, रुबीना, कोमल, दानिश, मयंक, अभिनव बंसल, शिवम, सूर्यांश, मयंक कुमार, ध्रुव आदि छात्र-छात्राओं ने सूचना का अधिकार, समान नागरिक संहिता, मानव तस्करी, लेबर लॉ, महिलाओं के अधिकार, उपभोक्ता अधिकार, दहेज प्रथा, महिला सशक्तिकरण, मौलिक अधिकार, बाल अधिकार आदि की जानकारी दी। प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि आज के दौर में प्रत्येक व्यक्ति को अपने विधिक अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए। प्रबंधक कमल शर्मा तथा निदेशक शिवम शर्मा, नेहा शर्म...