जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्रों ने सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अंजली गुप्ता से मुलाकात की। छात्रों का कहना है कि पिछले तीन महीने से सेकेंड सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, जिसके कारण वे आगामी परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इससे उनका सत्र विलंबित हो रहा है और पूरा शैक्षणिक वर्ष खराब होने की आशंका जताई जा रही है। इस मुद्दे को लेकर छात्रों में गहरा आक्रोश है। कुलपति को सौंपे ज्ञापन में छात्रों ने तत्काल रिजल्ट जारी करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में भाजपा नेता गीता बालमुचू और रमेश बसके प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से शीघ्र समाधान की अपील की।

हिंदी हिन्दु...