मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- थाना भोपा पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार कर उससे 2 लाख की नगदी, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, 3 मोबाइल व लैपटॉप बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपी नोएडा के कॉलेज से लॉ की पढ़ाईकर रहा है। वह पिछले एक साल से अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी के अवैध धंधे में लगा हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि थाना भोपा के बाकरनगर निवासी एक व्यक्ति का साइबर ठग ने मोबाइल पर लिंक भेजकर उसका मोबाइल हैक कर लिया। उसने आरोपी के बैंक खाते से 2 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। एसपी देहात ने बताया कि भोपा पुलिस ने विशाल गोदारा निवासी पीलीबंगा नियर गुरूद्वारा थाना पीलीबंगा, हनुमानगढ राजस्थान, हाल निवासी गौ...