देहरादून, अप्रैल 8 -- उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में मंगलवार को उत्तराखंड राज्य सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी एण्ड गुड गर्वनेंश व संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की ओर से पॉलिसी मेकिंग बूट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लॉ के छात्रों ने नीति निर्माण के बारे में सीखा। कार्यक्रम का शुभारंभर संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के उत्तराखण्ड प्रमुख डा. प्रदीप मेहता,विवि के कुलपति डा. धर्मबुद्धि कालेज के डीन डा. राजेश बहुगुणा ने किया। कार्यक्रम के पहले सत्र में सीपीपीजीजी के विशेषज्ञों देवेश गुप्ता, मेघा गोयल व शैरन जेकब ने नीति निर्माण की प्रक्रिया पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। उन्होंने समस्या की जड़ों की पहचान, शोध के माध्यम से नीतियों का प्रारूप तैयार करना एवं समाज की सहभागिता के माध्यम से इन्हे क्रियान्वित करने के गुर सिखाए। डा. मेहता ने स...