संभल, जून 18 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एसएम ला कालेज में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महिला व बच्चों से संबंधित कानून की जानकारी स्वयंसेवकों को दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव अर्चना सिंह के निर्देशानुसार आयोजित बैठक में बाल कल्याण समिति सदस्य गौरव शर्मा ने शिक्षा का अधिकार, पॉस्को एक्ट व रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही स्वयंसेवकों को पीड़िता की किस- किस प्रकार से मदद की जाए उसके बारे में बताया। वहीं बाल कल्याण समिति की सदस्य नूतन चौधरी ने मौलिक अधिकारों के बारे में बताया। मैरिज लॉ, हिंदू विवाह, मुस्लिम विवाह के अलावा अलग- अलग धर्मों के विवाह संबंधित कानूनों की जानकारी दी। एक्सेस टू जस्टिस एनजीओ के अध्यक्ष गौरी शंकर ने बच्चों के बाल विवा...