प्रयागराज, दिसम्बर 18 -- प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष राकेश पांडे बबुआ व महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा के साथ गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता बृजेश कुमार की विधि पुस्तक ऑफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग का विमोचन किया। प्रारंभ में हाईकोर्ट बार के पदाधिकारियों ने न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी, अधिवक्ता सत्य प्रकाश राय, हाईकोर्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, विवेक मिश्र, राजकुमार त्रिपाठी, हनुमान प्रसाद मिश्र व दिनेश वरुण संयुक्त सचिव बैरिस्टर सिंह, शशि कुमार द्विवेदी व बिन्दु कुमारी, कोषाध्यक्ष अंजनी मिश्र, का...