मुरादाबाद, जुलाई 1 -- एक लॉ कॉलेज के एलएलबी द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने जिलाधिकारी मुरादाबाद को पुर्नमूल्यांकन की मांग उठाई। बिलारी क्षेत्र के रहने वाले श्यामेंद्र सिंह, विनय कुमार स्पर्श के अलावा अनेकों छात्रों ने डीएम मुरादाबाद से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया कि वह द्वितीय और तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। एक माह पूर्व उनका रिजल्ट आया। पर्यावरण विधि और हिंदू विधि में उनके बहुत कम अंक आए। जब सूचना के अधिकार के तहत कॉपी का अवलोकन किया तो पता चला कि उनकी कॉपियों का मूल्यांकन ही नहीं हुआ। लापरवाही और भ्रष्ट आचरण की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीएम ने विवि को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...