नई दिल्ली, जुलाई 19 -- अमेरिका के लॉस एंजिल्स में एक अनियंत्रित कार ने भीड़ को रौंद डाला। एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से पांच की हालत बेहद खराब है। घटना ईस्ट हॉलीवुड की है। रात के 2 बजे के करीब हॉलीवुड के सैंटा मोनिका बुलीवर्ड में अचानक तेज रफ्तार कार ने कहर बरपा दिया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। इससे पहले जनवरी महीने में न्यू ऑरिलीन्स में एक ट्रंक भीड़ में घुस गया था। इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फायरिंग करने लगा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...