सहरसा, मार्च 8 -- सौरबाजार, संवाद सूत्र। 9 मार्च 2025 को लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बैजनाथपुर में आईएमए सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों पर की जा रही है। जिसको लेकर चैयरमैन डॉक्टर कल्याणी सिंह ने बताई की लॉर्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कॉलेज के परिसर में आईएमए पर चर्चा के लिए सम्मेलन आयोजित की जा रही है। यह सम्मेलन बिहार स्तर पर पहली बार कोसी डिवीजन में हो रहा है। उन्होंने बताई की इस कार्यक्रम में आईएमए कोसी डिवीजन सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले शामिल हैं। कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र के चिकित्सा पेशेवर विशेषज्ञ एवं स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञ एक साथ आएंगे। इस मौके पर कार्यकारी निदेशक डॉक्टर शुभम कुमार, डॉ. विजय शंकर, डॉ. दिलीप कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...