औरंगाबाद, जून 3 -- औरंगाबाद के लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के दो छात्रों शिशिर कुमार और आर्यन मित्तल ने जेईई एडवांस में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। शिशिर कुमार ने 2914वीं रैंक और आर्यन मित्तल ने 2203वीं रैंक हासिल की। शिशिर सहजानंद सरस्वती नगर निवासी रंजीत कुमार मोहन और रीतू कुमारी के पुत्र हैं जबकि आर्यन ओबरा निवासी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और रूबी देवी के पुत्र हैं। दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों के मार्गदर्शन, नियमित अध्ययन और समय प्रबंधन को दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल का अनुशासन और नियमितता ने उन्हें यह मुकाम दिलाया। लॉर्ड बुद्धा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक डॉ. धनंजय कुमार ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता स्कूल के समर्पण और शिक्षकों के अथक प्रयासों का परिणाम है। प्राचार्य पंकज कुमार दु...