पीलीभीत, फरवरी 3 -- पीलीभीत, संवाददाता। बल्लभनगर कॉलोनी स्थित लॉर्ड कृष्णा स्कूल में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजन व हवन किया गया। विद्यालय के संस्थापक उमेश दीक्षित, संस्थापिका सीमा दीक्षित, प्रबंधक सनी दीक्षित तथा प्रधानाचार्य रोजी दीक्षित ने हवन व पूजन किया। विद्यालय के सभी शिक्षक तथा छात्र उपस्थित रहे। संपूर्ण प्रांगण मंत्रोच्चारण तथा श्लोक से गुंजित हुआ। सभी ने मां सरस्वती की पूजा की। प्रधानाचार्य रोजी दीक्षित ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। माता सरस्वती तथा ज्ञान का हमारे जीवन में क्या महत्व है यह सब विस्तार से समझाया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...