बदायूं, फरवरी 7 -- लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को गुडलक पार्टी धूमधाम से आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर करायी एवं मां के चरणों में पुष्प अर्पित किये। निदेशक छवी शर्मा ने कक्षा 10 के छात्रों का बैज पहनाकर स्वागत किया। गुडलक पार्टी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम पेश किए। कक्षा नौ के छात्रों ने मनमोहक नृत्य पेश किया। 10 वीं के छात्रों ने स्कूल में योगदान को स्वीकार करते हुए उपाधियों की प्रस्तुति दी। 10 वीं की छात्रा हेड गर्ल सौम्या पाठक द्वारा धन्यवाद भाषण दिया गया। छात्रा ने अपने भाषण में स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और साथी छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य दीपक त्यागी ने 10 वीं के छात्रों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के ...