मैनपुरी, मई 31 -- मैनपुरी। शहर के क्रिश्चियन मैदान में बीती रात एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर वॉलीबाल लीग का दूधिया रोशनी में शुभारंभ हो गया। पूर्व विधायक अशोक सिंह चौहान ने सभी छह टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लीग का उद्घाटन किया। लीग के पहले मुकाबले में लॉर्ड कृष्णा एकेडमी ने मुनीम जी सुपर किंग्स को पराजित किया। गुरुवार रात क्रिश्चियन मैदान में आयोजित एसबीआरएल मैनपुरी प्रीमियर वॉलीबाल लीग के दूसरे मैच में पैराडाइज वॉरियर ने मुनीम जी को सीधे सीटों में पराजित किया। पैराडाइज वॉरियर ने जय बाबा क्लब, यूएस योद्धा ने प्रकाश टाइगर्स को पराजित किया। पैराडाइज वॉरियर ने मुनीमजी किंग्स को पराजित किया। मैच रेफरी की भूमिका उपेंद्र बहादुर सिंह, शिरोमणि सिंह, इस्तिखार अहमद, पंकज राठौर ने निभाई। स्कोरिंग राजकुमार व कमेंट्री वारिस खान ने की। संचालन...