जहानाबाद, फरवरी 22 -- अरवल, निज संवाददाता विश्व चिंतन दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड के द्वारा मध्य विद्यालय वासिलपुर (गांधी पुस्तकालय) अरवल में स्काउट आंदोलन के जन्मदाता लॉर्ड एवं लेडी बेडेन पावेल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित जिला संगठन आयुक्त अरवल राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार, प्रशिक्षक स्काउट मास्टर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित धूपेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार वर्मा, प्लस टू जीए उच्च विद्यालय अरवल के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर कुमार , मध्य विद्यालय वासिलपुर के प्रधानाध्यापक सुदामा चौधरी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश कुमार ने बीपी के जीवनी के बारे में बताएं। साथ ही उन्होंने लॉर्ड ए...