नई दिल्ली, जुलाई 13 -- वॉशिंगटन सुंदर ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में चार विकेट लेकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। चार विकेट लेने के साथ ही सुंदर ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चौथे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में जो रुट (40) और फॉर्म में चल रहे जेमी स्मिथ (8) को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स 27 और शोएब बशीर को आउट किया। सुंदर ने 12.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 22 रन दिए। भारत के लिए लॉर्ड्स में बतौर स्पिनर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बिशन सिंह बेदी के नाम है। उन्होंने 1974 में 226 रन देकर 6 विकेट लिए थे। भगवत चंद्र...