नई दिल्ली, जुलाई 11 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन शुक्रवार को 387 रन पर खत्म हुई। भारत की बात करें तो इस मैदान पर 35 साल पहले किसी भारतीय कप्तान ने 50 प्लस की पारी खेली थी। तब से कोई कप्तान 42 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। प्रचंड फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल भी पहली पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए। अभी दूसरी पारी में उनसे उम्मीद की जा सकती है। लॉर्ड्स में किसी भारतीय कप्तान की तरफ से अब तक का आखिरी फिफ्टी प्लस स्कोर 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बनाया था। उन्होंने कप्तानी करते हुए 121 रन बनाए थे। तब से लेकर अभी चल रहे टेस्ट तक दोनों टीमों के बीच इस ऐतिहासिक मैदान परें 8 मैच हो चुके हैं। इस दौरा...