नई दिल्ली, जुलाई 11 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी दूसरे दिन शुक्रवार को 387 रन पर खत्म हुई। भारत की बात करें तो इस मैदान पर 35 साल पहले किसी भारतीय कप्तान ने 50 प्लस की पारी खेली थी। तब से कोई कप्तान 42 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया है। 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कप्तानी करते हुए 121 रन बनाए थे। तब से 2025 के मैच से पहले तक दोनों टीमों के बीच इस ऐतिहासिक मैदान परें 7 मैच हो चुके हैं। इस दौरान कोई भी भारतीय कप्तान लॉर्ड्स में शतक तो छोड़िए अर्धशतक तक नहीं बना पाया है। नए नवेले कप्तान शुभमन गिल जिस तरह की फॉर्म में हैं, हो सकता है 35 साल बाद लॉर्ड्स पर कोई भारतीय कैप्टन फिफ्टी प्लस की पारी खेले।1990 और...