नई दिल्ली, जुलाई 14 -- टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार मिली लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सभी का दिल जीत लिया। वह लॉर्ड्स में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 'अंगद के पैर की तरह' जमे। उन्होंने सोमवार को सातवें नंबर पर उतरने के बाद 181 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए। उनके बल्ले से चार चौके और एक सिक्स निकला। एक समय जडेजा ने तीसरे मैच में भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थीं। अगर मोहम्मद सिराज की किस्मत ने धोखा नहीं दिया होता तो शायद सर जडेजा की पारी को क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारियों में शुमार किया जाता। मैच के पांचवें दिन भारत का लंच के समय दूसरी पारी में स्कोर 112/8 रन था। यहां से इंग्लैंड को आसान जीत नजर आ रही थी। हालांकि, 36 वर्षीय जडेजा क्रीज पर किसी चट्टान की तरह जम गए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (54 गेंदों मे...