नई दिल्ली, जुलाई 15 -- भारत को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से करीबी का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 170 पर ढेर हुई। एक समय भारत की दूसरी पारी 100 रनों के आसपास सिमटती हुई नजर आ रही थी लेकिन अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गजब का संयम और हौसल दिखाया। उन्होंने 181 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 131 गेंदों में 72 रन जुटाए थे। 36 वर्षीय जडेजा ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद एक धांसू कीर्तिमान रच डाला। दरअसल, जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 प्लस रन बनाने और 600 प्लस विकेट हासिल करने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 7018 रन और 611 विकेट हैं। जडेजा ने 83 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी...