नई दिल्ली, जुलाई 14 -- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान इंग्लैंड ने सोमवार को भारत को दूसरे टेस्ट में 22 रनों से हराया। ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। मैच का रिजल्ट पांचवें दिन आखिरी सेशन में निकला। 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 74.5 ओवर में 170 पर ढेर हुई। मोहम्मद सिराज भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर रहे। हालांकि, सिराज के साथ 'कांड' हुआ जिसके बाद वह थोड़े इमोशनल हो गए। सिराज को किस्मत ने ऐसा दगा दिया है जिसे वह जिंदगीभर नहीं भूलेंगे। एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड टीम आसानी से लंच ब्रेक तक जीत जाएगी मगर भारत के जसप्रीत बुमराह और सिराज ने कमाल कर दिया। दोनों ने रविंद्र जडेजा का बखूबी साथ निभाया। जडेजा और बुमराह के ब...