नई दिल्ली, जून 11 -- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होने जा रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तर्ज पर इस सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का नाम दिया गया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में होगा। वही लॉर्ड्स जहां भारत ने 1986 में पहली बार टेस्ट जीत हासिल की थी। उस मैच में दिलीप बेंगसरकर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था जो 39 साल से अब तक नहीं टूटा है। कपिल देव की अगुआई में भारतीय टीम 1986 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैच की सीरीज होनी थी। भारतीय टीम के कप्तान थे महान ऑलराउंडर कपिल देव। पहला टेस्ट मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में 5 जून से 10 जून के बीच खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्ल...