नई दिल्ली, जुलाई 15 -- तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट में मिली दर्दनाक हार पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने कहा कि कुछ मैच सीख देकर जाते हैं। बता दें कि सोमवार को पांचवें दिन भारत ने जीत की उम्मीदें जगाने के बाद 22 रनों से करीबी हार झेली। भारत ने 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में रविंद्र जडेजा ने पुछल्ले बल्लेबाजों को साथ मोर्चा संभाला और इंग्लिश गेंदबाजों की नाक में किया। सिराज भारत की ओर से आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे। जडेजा ने जसप्रीत बुमराह साथ नौवें विकेट के लिए 132 गेंद में 35 और सिराज के साथ दसवें विकेट के लिए 80 गेंद में 23 रन की साझेदारी की। बुमराह ने 54 गेंदो में 5 जबकि सिराज ने 30 गेंदों में 4 रन ज...