नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन तक सिर्फ 17 विकेट गिरे हैं और इस वजह से मैच के रिजल्ट को लेकर एक्सपर्ट के बीच चर्चा शुरू हो गई है। भारत के पूर्व विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच के नतीजों पर अपनी राय दी है। तीनों दिन के दौरान निर्धारित ओवर से कम डाले गए, जिसके कारण मैच का नतीजा ड्रॉ की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड के स्कोर को बराबर किया। लॉर्ड्स टेस्ट में सिर्फ 6 सेशन बचे हैं और दिनेश कार्तिक का मानना है कि मैच ड्रॉ पर खत्म नहीं होगा। इंग्लैंड से उनको रिजल्ट की उम्मीद है। क्योंकि वह जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं अगर उनके पास मौका होगा तो वह जरूर जीतने के लिए जाएंगे। दिनेश कार्तिक ने स्क...