नई दिल्ली, जुलाई 11 -- इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक जड़ दिया है। जो रूट का ये 37वां टेस्ट शतक है। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में जो रूट ने 191 गेंदों में 100 रन पूरे किए। जो रूट अपनी पारी में 10 चौके लगा चुके हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। जो रूट ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के ओवर की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर जो रूट का ये आठवां शतक है। जो रूट ने 60 पारियों में भारत के खिलाफ 11 शतक लगाए हैं, जोकि स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा है। स्टीव स...