नई दिल्ली, जुलाई 16 -- भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों टीमों के बीच हुई दमदार भिड़ंत को देखने के लिए स्टेडियम में फैस की तादाद बढ़ती ही जा रही है। सोमवार को लॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन के मैच को देखने के लिए काफी भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। इस दौरान भारत के क्रिकेटर जितेश शर्मा सुरक्षा कारणों की वजह से स्टेडियम के अंदर पहुंचने के लिए सिक्योरिटी से काफी देर तक बहस करते दिखे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जितेश लगातार सुरक्षा अधिकारियों से अपनी पहचान बता रहे हैं लेकिन इससे उनका फायदा नहीं हो रहा। आखिरकार दिनेश कार्तिक ने आकर उनकी मदद की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जितेश शर्मा ने कई बार सिक्योरिटी से उन्हें अंदर देने के लिए कहा। लेकिन जितेश की बातों का उन पर कोई असर नहीं हुआ। इस दौ...