नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। वह लॉर्ड्स में खेले जा रहे मैच के दूसरे सेशन में चोटिल हुए और मैदान से बाहर चले गए हैं। ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं। जसप्रीत बुमराह की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को रोकने के प्रयास में ऋषभ पंत के बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी है। वह काफी दर्द में दिखे। हालांकि ट्रीटमेंट के बाद वह कुछ देर के लिए कीपिंग करते दिखे लेकिन फिर ओवर खत्म होने के बाद मैदान के बाहर चले गए। इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद को रोकने के चक्कर में ऋषभ पंत को चोट लगी। इस गेंद पर ओली पोप ने फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए और गेंद विकेट के पीछे गई, जहां पंत ने पूरा जो...