नई दिल्ली, जुलाई 14 -- लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में मेजबानों ने भारत के सामने जीत के लिए 193 रनों का टारगेट रखा है। पहली पारी में दोनों टीमों ने बराबर 387 रन बोर्ड पर लगाए थे। दूसरी इनिंग में इंग्लैंड की टीम 192 रनों पर ही ढेर हो गई और उन्होंने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए यह टारगेट रखा। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 58 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं, अब मैच के पांचवें और आखिरी दिन उन्हें 135 रनों की दरकार है। हर कोई उम्मीद लगाए बैठा है कि भारत इस स्कोर को हासिल कर 'क्रिकेट के मक्का' के नाम से मशहूर इस स्टेडियम में अपनी तीसरी जीत दर्ज करेगा, मगर उनके लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है। यह भी पढ़ें- लॉर्ड्स में 51 साल बाद चमका भारतीय स्पिनर, सुंदर ने हासिल की बड़ी उपलब्धि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लॉर...