नई दिल्ली, जुलाई 14 -- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम कर ली है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे मैच में 22 रनों से जीत हासिल की। भारतीय टीम 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 170 पर सिमट गई। भारत की करीबी हार से कप्तान शुभमन गिल निराश हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को जीत को लेकर काफी आश्वस्त था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने शीर्ष क्रम पर भारत की हार का ठीकरा फोड़ा है। कप्तान ने कहा कि काश शीर्ष क्रम ने दो अच्छी साझेदारियां की होतीं तो नतीजा अलग होता। भारत के लिए सर्वाधिक रन ऑलाउंडर रविंद्र जेडजा (181 गेंदों में नाबाद 61) ने बनाए। ओपनर केएल राहुल ने 58 गेंदों में 39 रन जुटाए। कप्तान गिल ने लॉर्ड्स में हार के बाद कहा, ''बेहद गर्व है, टेस्ट क्रिकेट इससे अधिक करीबी नहीं हो सकता। आज ...