नई दिल्ली, जुलाई 12 -- भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैच के तीसरे दिन 112 गेंदों में 74 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनके टेस्ट करियर की 17वीं अर्धशतकीय पारी है। पंत जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, उस देखकर लग रहा था कि वह आसानी से लॉर्ड्स में अपना टेस्ट शतक जड़ देंगे। हालांकि, पंत ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली। वह हड़बड़ी में सिंगल चुराने के प्रयास में रनआउट हो गए। उन्हें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डायरेक्ट थ्रो पर पवेलियन की राह दिखाई। पंत इस 'घातक सिंगल' को जिंदगीभर नहीं भूलेंगे। पंत ने स्पिनर शोएब बशीर द्वारा डाले गए 66वें ओवर की तीसरी गेंद को कवर प्वाइंट की दिशा में खेला। उन्हें जल्दी से दौड़कर एक रन...