नई दिल्ली, जुलाई 17 -- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा दावा लॉर्ड्स टेस्ट मैच को लेकर किया है। कैफ ने दावा किया है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जसप्रीत बुमराह को चोटिल करने की साजिश रची थी। जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को लंदन के लॉर्ड्स में आखिरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। एक समय ऐसा लग रहा था कि वे रविंद्र जडेजा के साथ इंग्लैंड को धूल चटाने में कामयाब हो जाएंगे। इसी छटपटाहट में इंग्लैंड ने बुमराह पर अटैक करने का प्लान बनाया और उनको विकेट मिल गया। भारत इस मैच को 22 रनों के मामूली अंतर से हारा और इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 की बढ़त मिल गई। बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन 54 गेंदों का का सामना किया और पांच रन बनाए, लेकिन अहम बात ये थी कि उन्होंने रविंद्र जडेजा का साथ दिया। 193 रनों ...