नई दिल्ली, जुलाई 11 -- लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चोट के चलते मैदान छोड़ा। पंत की यह चोट कितनी गंभीर है इस पर तो बीसीसीआई ने कोई अपडेट नहीं दिया है, मगर इतनी गंभीर जरूर है कि वह विकेट कीपिंग नहीं कर सकते। इस वजह से बीच मैच में भारत को विकेट कीपर बदलना पड़ा और उनकी जगह बैक-अप विकेटकीपर ध्रुव जुरेल मैदान पर आए। लेकिन क्या होगा अगर पंत बल्लेबाजी करने में भी सक्षम ना हो, तो क्या उनकी जगह ध्रुव जुरेल बैटिंग कर सकते हैं? आईए जानते हैं आईसीसी को चोटिल खिलाड़ियों को लेकर क्या नियम है- यह भी पढ़ें- अब सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे पड़े रूट, की कैलिस-पोंटिंग की बराबरी यह घटना इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर की है, लंच के तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह की लेग साइड...