नई दिल्ली, जुलाई 9 -- इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ आगामी तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इंग्लैंड की पुरुष टीम ने गुरुवार से लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद वापसी हुई है। जोफ्रा आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में शामिल किया गया है। भारत औ और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार से शुरू होगा। आर्चर लंबे समय तक कोहनी और पीठ की चोटों से उबरने के बाद टेस्ट में वापसी के लिए तैयार है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में खेला था। सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट की जीत के बाद मेजबान टीम को एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 336 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे भारत ...